हरिद्वार: जिले में चर्चित जिलाधिकारी दीपक रावत के स्थानांतरण के बाद नए डीएम दीपेंद्र चौधरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर जनता की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी मंगलवार को पहली बार तहसील परिसर पहुंचे. उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी जनसमस्याओं को सुना. इस दौरान जनता ने पंजीकृत 31 शिकायतों को डीएम के सामने रखा. वहीं, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं पर तत्काल निवारण करने के निर्देश दिए. साथ ही आधी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.