उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM दीपक रावत ने बोर्ड स्टूडेंट्स को दिए अच्छे मार्क्स लाने के टिप्स, साझा किया अपना अनुभव

शुक्रवार से शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम को लेकर डीएम दीपक रावत ने छात्रों को दी शुभकामनाएं. अच्छे अंक प्राप्त करने के भी दिए टिप्स.

DM दीपक रावत

By

Published : Feb 28, 2019, 10:41 PM IST

हरिद्वार:बोर्ड एग्जाम को लेकर हमेशा ही स्टूडेंट्स के मन में डर बना रहता है. शुक्रवार से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है. एग्जाम से ठीक पहले हरिद्वार जिलाधिकारी ने बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के कुछ टिप्स दिए हैं.


स्टूडेंट्स को एग्जाम में अच्छे अंक स्कोर करने के लिए छात्रों को एग्जाम टिप्स देते हुए अपने अनुभव साझा किए हैं. दीपक रावत ने कहा है कि परीक्षा के समय बच्चों को आम दिनों जितनी ही नींद लेनी चाहिए, क्योंकि अगर एग्जाम से पहले नींद पूरी नहीं होगी तो परीक्षा केंद्र में माइंड एक्टिवली काम नहीं कर पाता.


डीएम ने विद्यार्थियों को एग्जाम से पहले रिवीजन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि किताबों में दिए गये नोट्स को पढ़ना चाहिए. दीपक रावत ने बताया कि जब भी विद्यार्थी किसी भी प्रश्न का जवाब दें तो प्रश्न को कम से कम दो-तीन बार अवश्य पढ़ें. इसके बाद अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे भी कई बार ऐसी गलती हुई है कि प्रश्न में कुछ और पूछा जाता है और उत्तर में कुछ और ही लिख देते हैं.


विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र के उत्तर लिखने के टिप्स बताते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों को पहले थ्योरी वाले प्रश्न करने चाहिए. इसके बाद न्यूमेरिकल प्रश्नों को अटेंप्ट करना चाहिए.बता दें कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं, जो 27 मार्च तक चलेगी. शुक्रवार को 12वीं क्लास का हिंदी का पेपर है, जबकि 10वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 1317 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 38 एकल केंद्र, 1279 मिश्रित केंद्र, 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details