उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस यात्रियों के पास नहीं थे टिकट, DM दीपक रावत ने मारा छापा, कंडक्टर पुलिस के हवाले - हरिद्वार जिलाधिकारी

डीएम रावत ने बस को मौके पर ही सीज करने का आदेश दिए और कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया.

haridwar dm deepak rawat

By

Published : Jun 5, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 1:27 PM IST

हरिद्वार:सोशल मीडिया पर हमेशा अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए. दरअसल, डीएम दीपक रावत दोषियों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला. विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रस से लौटते समय उन्होंने एक बस को सीज कर दिया साथ ही कंडक्टर को पुलिस के हवाले किया.

पढ़ें- गजबः शिक्षा मंत्री के जिले में ऐसा है शिक्षा का हाल, कैसे बदलेगी पहाड़ की तस्वीर?

गौर हो कि बुधवार (5 जून) को विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीएम रावत हरिद्वार सीसीआर पहुंचे थे. कार्यक्रम से बाहर निकलते समय उनकी नजर एक प्राइवेट बस पर पड़ी. जिलाधिकारी ने बस को वहीं रुकवाया और अंदर जाकर यात्रियों को टिकट चेक किए तो किसी के भी पास भी टिकट नहीं था.

डाग्गामार वाहनों के खिलाफ DM दीपक रावत की कार्रवाई

पढ़ें- नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालक सावधान, निगम ने ऐसा बनाया है प्लान

यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद डीएम रावत ने कंडक्टर से पूछताछ की तो वो कुछ नहीं बता पाया. जिसके बाद डीएम रावत ने बस को मौके पर ही सीज करने का आदेश दिए और कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया.

Last Updated : Jun 5, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details