उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विभागों की लापरवाही पर डीएम हुए सख्त, सड़क धंसने मामले पर जांच कमेटी बनाई - हरिद्वार कुंभ निर्माण कार्य

कुंभ मेले में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई थी, जिसमें ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में नई बनी सड़कों को लेकर पीडब्ल्यू और नगर निगम एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ते नजर आए.

दो विभागों की लापरवाही पर डीएम हुए सख्त
दो विभागों की लापरवाही पर डीएम हुए सख्त

By

Published : Feb 19, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 10:42 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में होने वाले महाकुंभ में अब कुछ ही समय शेष बचा है. ऐसे में कुंभ निर्माण कार्यों में आपसी तालमेल की कमी नजर आ रही है. बैठक में दो विभागों की लापरवाही पर जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने सख्त नजर आए.

दरअसल कुंभ मेले में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में नई बनी सड़कों के बारे में पीडब्ल्यूडी से जानकारी मांगी, जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने सड़क का काम नगर निगम द्वारा होने की बात कहकर पल्ला झड़ना चाहा. लेकिन बैठक में मौजूद नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने बताया कि सड़क के किनारे टाइल्स लगाने का काम पीडब्ल्यूडी का है.

विभागों की लापरवाही पर डीएम हुए सख्त

ये भी पढ़ें: 30 दिन का होगा हरिद्वार महाकुंभ, जानें फायदा और नुकसान

दोनों अधिकारी का जवाब सुनने के बाद जिलाधिकारी ने दोनों आपस में समन्वय बनाने का सख्त निर्देश दिया और सड़क धंसने मामले पर जांच कमेटी बना दी. साथ उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आपसी समन्वय की वजह से कोई भी काम प्रभावित न हो और गुणवत्तापूर्ण सभी काम किए जाएं.

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों ज्वालापुर क्षेत्र और कनखल में सड़क धंसने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से कुंभ कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं. मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सख्ती दिखाते हुए जांच कमेटी बना दी है और सख्त हिदायत दी है कि आपस में समन्वय बनाकर ही कार्य करें. यदि किसी भी कार्य में गुणवत्ता की कमी आई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details