हरिद्वार: जिला पंचायत बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने प्रशासक के रूप में जिला पंचायत का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले जिले की 306 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था. इन सभी ग्राम पंचायतों का काम 6 एडीओ संभाल रहे हैं.
इसी महीने हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल चुनाव होते नजर नहीं आ रहा. हरिद्वार जिला पंचायत का पिछले 5 सालों का कार्यकाल काफी घमासान में गुजरा, लेकिन कोरोना काल के चलते फिलहाल चुनाव टल गए हैं.
DM ने जिला पंचायत का कार्यभार ये भी पढ़ें:सरकार में बने दो पावर सेंटर, ओम प्रकाश 'सेर' या शत्रुघ्न होंगे 'सवा सेर'
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि फिलहाल उन्होंने जिला पंचायत हरिद्वार का कार्यभार संभाल लिया है, जिससे वह इस वर्ष का जिला प्लान राज्य सरकार की मदद लेकर लागू कर सकें. क्योंकि अन्य जिलों में जिला योजना का प्लान लागू हो गया है, लेकिन हरिद्वार में कोरोना काल में इलेक्शन न होने के कारण फिलहाल जिला योजना प्लान लागू नहीं हो पाया है. हमने राज्य सरकार से सुझाव मांगे हैं ताकि उनकी मार्गदर्शन में हरिद्वार का जिला योजना प्लान लागू हो सके, जिससे जिले में चलने वाली योजनाओं का लाभ हरिद्वार वासियों को मिल सके.