उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में अलर्ट पर पुलिस, आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई - हरिद्वार में बढ़ाई गई सुरक्षा

गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान को लेकर हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने जिले के पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया. हरिद्वार एसएसएपी ने बताया कुछ आतंकी संगठनों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

Haridwar DM and SSP briefed
हरिद्वार डीएम और एसएसपी ने किया ब्रीफ

By

Published : Jun 8, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 8:03 PM IST

हरिद्वारःगंगा दशहरा के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. हरिद्वार एसएसएपी ने बताया कुछ आतंकी संगठनों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जो समय-समय पर विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाएंगे.

बता दें कि, धर्मनगरी हरिद्वार में 9 जून गंगा दशहरा और 10 जून निर्जला एकादशी पर्व के स्नान को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसी के तहत ऋषिकुल के सभागार में पुलिस ब्रीफिंग की गई. ब्रीफिंग में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व के स्नान के लिए यातायात और भीड़ नियंत्रण करने को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिले की पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया.

गंगा दशहरा पर आतंकी हमले का अलर्ट.

डीएम और एसएसपी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन, 37 सेक्टर्स में बांटा गया है. जिला प्रशासन द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि स्नान और वीकेंड होने के चलते भारी संख्या में लोग हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मौलिक आवश्यकताएं दुरुस्त कर ली गई हैं और मेले को सकुशल संपन्न कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःGanga Dussehra 2022: कल मनाया जाएगा गंगा दशहरा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

वहीं, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. बुधवार दोपहर 3 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित हो गया है. इसके चलते भारी वाहनों को गंगा दशहरा के स्नान और गंगा आरती के बाद शहर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

Last Updated : Jun 8, 2022, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details