हरिद्वार: जिला पूर्ति विभाग बहादराबाद ब्लॉक स्थित कार्यालय में तैनात पूर्ति निरीक्षक मोहनलाल पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए. वहीं उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक के निलंबन की संस्तुति कर दी है. साथ ही डीएम सी रविशंकर ने सभी विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिला पूर्ति विभाग लगातार विवादों में रहा है. अधिकारी और कर्मचारियों पर रिश्वत लेने के आरोप पहले भी लगते आए हैं. लेकिन हरिद्वार बहादराबाद ब्लॉक स्थित कार्यालय में तैनात पूर्ति निरीक्षक मोहनलाल पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक को निलंबित कर मुख्यालय में अटैच कर दिया.