हरिद्वार: चमोली जिले में एवलांच ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है, जबकि धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया, जिससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. बाढ़ को खतरे को देखते हुए हरिद्वार में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. हरकी पैड़ी समेत अन्य सभी गंगा घाटों को खाली कराया जा रहा है. वहीं कुंभ मेले के निर्माण कार्यों को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही मजदूरों और मशीनों को बाहर निकालकर गंगा किनारे बसे सभी लोगों से घर खाली कराए जा रहे हैं.
पढ़ें-जोशीमठ आपदा LIVE: सीएम त्रिवेंद्र रावत तपोवन पहुंचे, सेना से ली जानकारी
मामले की गंभीरत को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर आपात बैठक बुलाई है. इसके अलावा गंगा सभा भी हर की पैड़ी पर अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत कर रहे है. जिलाधिकारी सी. रविशंकर के अनुसार ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही गंगा किनारे बसे लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया जा रहा है. सभी थानों की पुलिस को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सभी बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है और गंगा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है.
वहीं गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि जैसे ही उन्हें एवलांच की सूचना मिली है उन्होंने अनाउंसमेंट कर हरकी पैड़ी पर लोगों को सचेत करना शुरू कर दिया है. लोगों को जल स्तर बढ़ने की चेतावनी दी जा रही है. साथ ही जल पुलिस भी हर की पैड़ी पर मौजूद है. फिलहाल जैसे सूचनाएं मिल रही हैं उससे लग रहा है. जल हरिद्वार तक आते-आते शांत हो जाएगा, लेकिन उसके बावजूद भी सभी तरह की तैयारियां हर की पैड़ी पर कर रखी है.