हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार इस महीने (फरवरी) के आखिर में हरिद्वार कुंभ की अधिसूचना जारी कर सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन की कोशिश है कि कुंभ से पहले सभी फ्रंटलाइन वर्करों कोरोना वैक्सीन लग जाए. इसे लिए उन्होंने 70 हजार वैक्सीन की अलग से मांग की है. जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने एक प्रेस वार्ता की.
पढ़ें-प्रदेश में 8 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 11वीं तक के स्कूल, जानिए कैसी हैं तैयारियां
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में इस समय हालात पूरी तरह से काबू में है. जिले में रोज दो हजार लोगों के टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें से कुछ ही केस पॉजिटिव निकल रहे हैं. हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाने के काम पूरा हो चुका है. अब कुंभ को देखते हुए लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कुंभ की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी कर दी है, जिसके लिए कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट आना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन करने पर पास जारी होगा. कुंभ को लेकर आसपास के जिलों से भी समन्वय किया जा रहा हैं. साथ ही भारत में भी इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि लोग कोविड टेस्ट करवाकर ही हरिद्वार आये.