हरिद्वार: साइबर सेल ने सक्रियता दिखाते हुए ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते में तीन लाख सत्तावन हजार सात सौ उनसठ रूपए वापस कराए हैं. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों एवं हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद दिया.
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी साइबर सेल को इस तरह से अपराधों को लेकर जागरूक करने के लिए निर्देशित किया था. जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है. 30 दिसंबर को साइबर सेल में जसविंदर एनक्लेव भूपतवाला के रहने वाले उमेश चंद्र दीक्षित ने शिकायत दर्ज करायी थी.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
जिसमें कहा गया कि एक अज्ञात नम्बर से उन्हें एक कॉल आया. जिसके द्वारा बताया गया कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है. जिसके बाद केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर खाता धारक से बैंक कार्ड की डिटेल व ओटीपी मांगा. बाद में आवेदक के खाते से 3,57,759 की राशि निकाल ली गई.