हरिद्वार:काफी कश्मकश के बाद कांग्रेस ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अम्बरीष कुमार के नाम की घोषणा की. जिसके बाद बीते सोमवार को अम्बरीष कुमार ने अपना नामांकन दायर किया. अपने नामांकन में दी गई जानकारी के अनुसार अम्बरीष कुमारकी आय का मुख्य साधन राज्य सरकार से उन्हें मिलने वाली पेंशन है.
हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार के पास कुल इतने लाख की संपत्ति, आय का मुख्य साधन है पेंशन
कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार अम्बरीश कुमार ने नामांकन के दौरान एफिडेविट दायर किया. जिसके अनुसार अम्बरीश कुमार के पास कुल चल संपत्ति 2,65,235 रुपये है. वहीं उनके नाम पर मार्च 2018 में रजिस्टर हुआ एक प्लाट है, जिसकी मौजूदा कीमत 70 लाख रुपये है.
कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवा अम्बरीष कुमार ने नामांकन के दौरान एफिडेविट दायर किया. जिसके अनुसार अम्बरीष कुमार के पास कुल चल संपत्ति 2,65,235 रुपये है. वहीं उनके नाम पर मार्च 2018 में रजिस्टर हुआ एक प्लाट है, जिसकी मौजूदा कीमत 70 लाख रुपये है. एफिडेविट के अनुसार अम्बरीषकुमार के पास 1,35,000 लाख रुपये नकद हैं. सोने-चांदी की बात करें तो उनके पास 1,50,000 रुपये की 2 चेन और अंगूठी है.
इससे पहले 2017 में कांग्रेस के टिकट पर रानीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके अम्बरीषकुमार ने नामांकन दायर करते हुए अपनी चल संपत्ति ₹1,80,738 बताई थी, उस समय उनके पास 45 हजार रुपए नकद थे. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम 2003 में रजिस्टर्ड हुआ फ्लैट बताया था, जिसकी कीमत उस समय 25 लाख रुपए थी.