हरिद्वारः कोरोना संकट के बीच कोचिंग संस्थान खोल दिए गए हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में कोचिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. पदाधिकारियों की नियुक्ति करने के साथ ही रानीपुर विधायक आदेश चौहान को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया है. जबकि, कई लोगों को विभिन्न पदभार सौंपे गये हैं. इस कार्यक्रम में हरिद्वार के समस्त कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालकों ने भाग लिया.
कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाष सिन्हा ने बताया कि विधायक आदेश चौहान से संस्था के संरक्षक की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया गया था. उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए संस्था के क्रियाकलापों में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के दौरान बंद रहे जिले के समस्त कोचिंग इंस्टिट्यूट अब खुल गए हैं. उन्होंने समस्त इंस्टिट्यूट संचालकों से निवेदन किया कि साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इंस्टिट्यूट में छात्रों को बुलाने का आग्रह किया.