लक्सरःहरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार खगेंद्र सिंह (Haridwar CMO Kumar Khagendra Singh) ने लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने रायसी में नवनिर्मित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों को अस्पताल में आवश्यक सेवाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से चल रहे डॉक्टरों की कमी के सवाल पर सीएमओ कुमार खगेंद्र ने कहा कि यह बात सही है कि सीएचसी लक्सर में कुछ डॉक्टरों की कमी थी. जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. डॉक्टरों की कमी के चलते अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ रहा था. हाल ही में लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो डॉक्टर दिए गए हैं, जिनमें से एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. लक्सर सीएचसी में प्रसव कराने के लिए महिला डॉक्टर तैनात नहीं थीं, जो अब पूरी हो गई है. अस्पताल में कार्य संतोषजनक चल रहा है.