उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार CMO ने सीएचसी लक्सर का किया निरीक्षण, डॉक्टरों की कमी पर कही ये बात

हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार खगेंद्र सिंह ने सीएचसी लक्सर और रायसी में नवनिर्मित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वो तीसरी बार निरीक्षण में आए हैं, धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुधर रही है.

Haridwar CMO Kumar Khagendra Singh
हरिद्वार सीएमओ अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : May 26, 2022, 9:55 PM IST

Updated : May 26, 2022, 10:22 PM IST

लक्सरःहरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार खगेंद्र सिंह (Haridwar CMO Kumar Khagendra Singh) ने लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने रायसी में नवनिर्मित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों को अस्पताल में आवश्यक सेवाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से चल रहे डॉक्टरों की कमी के सवाल पर सीएमओ कुमार खगेंद्र ने कहा कि यह बात सही है कि सीएचसी लक्सर में कुछ डॉक्टरों की कमी थी. जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. डॉक्टरों की कमी के चलते अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ रहा था. हाल ही में लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो डॉक्टर दिए गए हैं, जिनमें से एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. लक्सर सीएचसी में प्रसव कराने के लिए महिला डॉक्टर तैनात नहीं थीं, जो अब पूरी हो गई है. अस्पताल में कार्य संतोषजनक चल रहा है.

हरिद्वार सीएमओ कुमार खगेंद्र सिंह ने किया अस्पताल का निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंःबागेश्वर जनपद में विशेषज्ञ डॉक्टरों के भारी कमी, 41 में से 23 पद रिक्त

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Laksar Community Health Center) में अन्य कमियों को लेकर क्या प्रयास किए जा रहे हैं? इस सीएमओ कुमार खगेंद्र ने जवाब दिया कि वैसे तो स्वास्थ्य केंद्र में कोई खास कमी नहीं है, लेकिन फिर भी जो कुछ कमियां सामने आएंगी. उन्हें दूर करने की भरसक प्रयास किए जाएंगे. मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी सभी प्रकार की सुविधाएं हर हाल में दी जाएगी.

Last Updated : May 26, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details