हरिद्वार:आगामी महाकुंभ को देखते हुए हरिद्वार में जल भराव की समस्या न हो, इसके लिए अपर रोड, मोती बाजार, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार और विष्णु घाट में नालों और भूमिगत नालों का निरीक्षण किया गया है. पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में पड़ने वालों नालों और भूमिगत नालों का निरीक्षण किया.
जल भराव की समस्या को देखते हुए मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, एसडीओ राकेश चौहान, जेई शशि खंडूडी ने बीजेपी पार्षद दल व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूरे की खोल चेक डैम अपर रोड के नालों, सब्जी मंडी से लेकर ललतारौ पुल तक भूमिगत नाले की सफाई एवं मरम्मत के लिए निरीक्षण किया. जिससे इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान हो सके. साथ ही महाकुंभ मेले के समय जल भराव की समस्या से शहरवासियों एवं तीर्थयात्रियों को दो-चार न होना पड़े.
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू बताया कि मेयर की उदासीनता के चलते लंबे समय से इन नालों की सफाई एवं मरम्मत नहीं हुई है. जिससे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में पड़ने वालों नालों और भूमिगत नालों का निरीक्षण किया गया है. शीघ्र ही नालों की सफाई एवं मरम्मत का काम शुरू कराया गया है. जिससे कुंभ मेला सफलता पूर्वक संपन्न हो सके.