देहरादून: उत्तराखंड में आर्दश चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर नियुक्ति पत्र जारी करने और समायोजन करने वाले हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी को शिक्षा विभाग ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. आज 10 जनवरी को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बैक डेट से आदेश जारी करने को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने भी हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी की जांच आख्या पर कार्रवाई की है.
उत्तराखंड में धामी सरकार पर आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लग रहा है. इन मामलों में धामी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी कड़ी में एक दिन पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार बैक डेट में नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के खिलाफ कार्रवाई का पत्र शिक्षा विभाग को लिख चुके हैं.