उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के व्यापारियों को सता रहा दोबारा लॉकडाउन में 'बर्बादी' का डर, पुरोहित समाज भी पक्ष में नहीं

उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, उसने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. वहीं ऐसे में हरिद्वार के व्यापारी और तीर्थ-पुरोहित भी डर रहे हैं कि कहीं सरकार दोबारा से लॉकडाउन न लगा दे. यदि ऐसा हो गया तो उनका कारोबार पूरी तरह चौपट हो जाएगा.

etv bharat
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 10, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:03 PM IST

हरिद्वार:कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में देश भर के विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुंभ नगरी हरिद्वार में व्यापारियों और तीर्थ-पुरोहितों में अनिश्चितता का माहौल है. क्योंकि उन्हें लॉकडाउन लगने का डर सता रहा है. उनका कहना है कि वो पिछले बार के लॉकडाउन से ही अभीतक नहीं उभर पाए हैं, ऐसे में यदि दोबारा लॉकडाउन लगता है तो वो इस बार बर्बाद हो जाएंगे.

स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज का कहना है कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन नहीं है. उनका सवाल है कि क्या हम एक साल में भी इस बीमारी के प्रति जागरूक नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए देश में वैक्सीनेशन को और बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ें :उत्तर रेलवे महाप्रबंधक का हरिद्वार दौरा, शाही स्नान पर रेलवे की तैयारियों का लिया जायजा

व्यापारी अशोक शर्मा कहते हैं कि पिछले साल लगे लॉकडाउन ने लोगों को आर्थिक रूप से हिलाकर रख दिया था. ऐसे में अगर एक बार फिर लॉकडाउन लगता है तो आम आदमी और माध्यमवर्गी परिवार की स्थिति खराब हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ में आने वाले यात्रियों पर लगी पाबंदियों के कारण हरिद्वार का व्यापारी वैसे ही अपने व्यापार को लेकर चिंतित है, फिर अगर कोरोना की गंभीर होती स्थिति के कारण लॉकडाउन लगता है तो हरिद्वार का व्यापारी बर्बाद हो जाएगा.

हरिद्वार के तीर्थ-पुरोहित समाज के सौरभ सीखोला कहना है कि अगर दूसरी बार लॉकडाउन लगता है तो हरिद्वार के तीर्थ-पुरोहित भी इसकी मार झेलेंगे.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details