उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: आकर्षक लाइटों से जगमगा रहा धर्मनगरी का पुल, जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां - महाकुंभ 2022 की तैयारियां

हरिद्वार में अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ के लिए धर्मनगरी संज संवर रही है. कुंभ को भव्य रूप देने के लिए तमाम पुलों पर विशेष लाइटिंग की जा रही है जिसकी वहां की भव्यता देखते ही बन रही है.

महाकुंभ 2021 की तैयारियां.
महाकुंभ 2021 की तैयारियां.

By

Published : Feb 28, 2020, 1:50 PM IST

हरिद्वारःअगले साल होने वाले महाकुंभ के लिए धर्मनगरी तैयार हो रही है. धर्मनगरी में ऐतिहासिक कुंभ के लिए तमाम पुलों , गंगाघाटों और चौराहों पर इस बार विशेष लाइटिंग की जा रही है. शाम होते ही गंगा पर बने तमाम पुल इन लाइटों से जगमगा उठते हैं. यही नहीं तमाम चौराहों के सौंदर्यीकरण के बाद वहां की गई लाइटिंग लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

जगह-जगह लोगों को कुंभ का आमंत्रण देते लाइटिंग वाले होर्डिंग भी इस बार खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. मेला प्रशासन की माने तो पूरे कुंभ क्षेत्र में 11 पुलों पर इस तरह की लाइटिंग की जा रही है, जिसके लिए शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है. इन लाइटिंग में समुद्र मंथन, गंगा अवतरण व कई धार्मिक कथाओं की थीम दी जा रही है. कुंभ मेला शुरू होने में अभी साल भर का समय शेष है लेकिन तमाम पुल लाइटिंग से जगमगा उठे हैं.

यह भी पढ़ेंःकेदारनाथ में कल से शुरू होगा बर्फ हटाने का काम, भीमबली तक हटाया गया ग्लेशियर

गंगा की लहरों पर पुलों पर लगी लाइटिंग अपने आप में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के मुताबिक, कुंभ के बाद भी पुलों पर यह लाइटिंग लगी रहेगी और इन लाइटिंग को धार्मिक थीम देने का भी प्रयास किया जाएगा.

जिससे हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों को धर्मनगरी और ज्यादा आकर्षक नजर आएगी. आला अधिकारियों के साथ कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने मेला क्षेत्र में गंगा पर बने पुलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details