हरिद्वार: इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन है. जिसे सफल बनाने में पुलिस प्रशासन एक अहम योगदान दे रहा है. इसी को देखते हुए हरिद्वार के कनखल में एक युवक ने पुलिस प्रशासन की सहायता के लिए एक एप बनाया है, जिससे पुलिस को कार्य करने में काफी सहूलियत मिल सकती है.
कनखल के उज्जवल धीमान ने इस एप में पांच तरह के फीचर बनायें हैं, जिसके माध्यम से पुलिस कोई भी सर्वे बिना किसी के घर जाए कर सकती है. साथ ही आम जनमानस भी कोविड-19 से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को आराम से प्राप्त कर सकता है.
एप के फीचर्स:
सर्वे:- पुलिस प्रशासन किसी भी तरह का सर्वे इस एप के माध्यम से काफी सरलता से कर सकती है.
रिपोर्ट:-यदि किसी स्थान पर आमजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते में हुए नहीं दिखते हैं तो उनकी फोटो खींच कर कोई भी व्यक्ति इस एप पर अपलोड कर सकता है. जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन उस फ़ोटो के आधार पर कारवाई भी कर सकता है.
कांटेक्ट:-इस एप में कोरोना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर के साथ ही कई अन्य हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. जिसके द्वारा कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से हासिल कर सकता है.
कोविड ट्रैकर:- इस एप में आपके एरिया के सभी कोरोना पॉजिटिव की संख्या के साथ आपके आसपास के सभी क्वारंटाइन किए गए लोगों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जो कि ग्राफीक्ली शो होगा ताकि आसानी से समझा जा सके.
वेबसाइट:- इस एप को WHO(विश्व स्वास्थ्य संगठन) से लिंक किया गया है. जिससे आपको करोना के बचाव व उसे जुड़ी सभी बातें इस पर आसानी से मिल जाएंगी.
पढ़े:प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित
उज्जवल धीमान ने बताया कि इस एप का नाम 'साथी' रखा है जो किसी भी तरह की स्थिति में साथ देगा. इस एप का निर्माण उन्होंने पुलिस प्रशासन को ध्यान में रखते हुए उनकी मदद के लिए किया है. उज्ज्वल कहते हैं कि यदि इस एप में प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का फीचर जोड़ने को कहा जाता है तो उसे भी इसमें ऐड कर सकते हैं.