हरिद्वार: भेल अब देश की सेना के लिए भी ऑक्सीजन बनाएगा. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में ऑक्सीजन सप्लाई करके सैकड़ों लोगों सांसों को थामने वाले हरिद्वार भेल को अब सेना की जिम्मेदारी दी गई है. कोविड-19 की लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे भेल के ईडी संजय गुलाटी की मानें तो उन्हें इस बात को लेकर बेहद खुशी है. अभी खुद कोरोना संक्रमण से जूझ रहे संजय गुलाटी का कहना है कि अब यह बीमारी उनका कुछ भी करे लेकिन, उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि वह अपने स्टाफ के साथ महामारी के इस माहौल में आम जनता के साथ-साथ सेना के लिए भी 'सांसें' बनाएंगे.
भेल शुरुआती दिनों में मात्र 200 से 300 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का काम कर रहा था, लेकिन रातों-रात प्लांट को अपग्रेड करके बीएचएल अब रोजाना दिल्ली, हरियाणा, यूपी सहित देश के अलग-अलग राज्यों को दो हजार ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई कर रहा है. संजय गुलाटी की मानें तो उन्हें इस बात की खुशी है कि सेना ने भी उन पर भरोसा जताया है. सेना के तमाम अस्पतालों की जिम्मेदारी भी BHEL को दी गई है.
पढ़ें-BHEL का 'मिशन ऑक्सीजन', टूटती सांसों को ऐसे दे रहा सहारा