हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार स्थित नवरत्न कंपनी भेल के कर्मचारी इन दिनों प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. लगातार अलग-अलग यूनियन प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. आज इस क्रम में बीएमकेपी और इंटक के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भेल प्रबंधन के खिलाफ मेन गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
भेल कर्मचारी यूनियन बीएमकेपी के जिला महामंत्री राजवीर सिंह चौहान का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है. कर्मचारियों की समस्या लंबे समय से लंबित है. दीवाली का त्योहार सिर पर है और बोनस का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. पीपी का भुगतान मई जून में किया जाता है, जो अभी तक नहीं हुआ है.
BHEL कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा ये भी पढ़ें:क्या बरकरार रहेगी हरक की नाराजगी? सीएम से मुलाकात के बाद खुल सकता है 'राज'
भेल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के पर्क में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है. डीए भी सीज किया गया है. एरियर, पीपी और बोनस का भुगतान कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया है. टर्म इंश्योरेंस प्लान भी नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ कर्मचारियों के हितों को लेकर अन्य कई मांगे भेल प्रबंधन द्वारा पूरी नहीं की जा रही है.
वहीं, भेल प्रबंधन का कहना है कि पैसे की उपलब्धता ना होना और दूसरे कारणों की वजह से कर्मचारियों का सभी भत्तों को रोका गया है. इन सभी कारणों की वजह से भेल कर्मचारियों को अपनी आजीविका चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से नवरात्रों में कंपनी भेल की अलग-अलग यूनियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन भेल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की मांगों का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.