हरिद्वारः बहादराबाद थाना पुलिस ने सिर्फ 36 घंटे के भीतर इलाके में हुई चोरी का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी व अन्य उपकरण बरामद किया हैं.
बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धनोरी रोड पर एक ईको पार्क का निर्माण कार्य पिछले कुछ समय से चल रहा है. यहां लगने वाले सामान को रखने के लिए पाक क्षेत्र में ही एक कार्यालय भी बनाया गया है. सोमवार तड़के अज्ञात चोरों ने इस कार्यालय का ताला तोड़ वहां पर रखे पाइप और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था. जिसकी तहरीर ईको पार्क का निर्माण करा रहे मनीष पटेल ने सोमवार सुबह बहादराबाद थाने में दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर फरार हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.
बजाज चौकी इंचार्ज अशोक ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम दोनों आरोपियों को उस समय धर दबोचा जब वे चोरी का सामान ठिकाने लगाने जा रहे थे. पुलिस ने उनके पास से ईको पार्क के कार्यालय से चुराया गया तमाम लोहे का सामान बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान राहुल कश्यप उर्फ सांगा पुत्र कर्मवीर और विशाल कश्यप पुत्र लोकेश निवासी गण दौलतपुर बहादराबाद के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के सामान के अलावा वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः 25 हजार का इनामी चोर आया पुलिस के हाथ, लंबे समय से चल रहा था फरार
किशोर को बाल सुधार गृह भेजाः उधर लक्सर पुलिस ने एक गांव से नाबालिग किशोर को मोबाइल चोरी के मामले में पकड़ा (Minor juvenile caught in mobile theft case) है. पुलिस ने किशोर को बाल न्यायालय में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब किशोर एक दूसरी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.
दरअसल बीती रात किशोर ने लक्सर कोतवाली निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. शख्स ने किशोर को मोबाइल के साथ पकड़ लिया और कोतवाली लाकर पुलिस को सौंप दिया. किशोर से पूछताछ में पता चला कि पूर्व में भी एक अन्य मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज है और पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने किशोर को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.