उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत पर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी की भविष्यवाणी, जाना पड़ सकता है जेल - harish rawat in jail

हरीश रावत की कुंडली को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी का उनके ऊपर खतरा मंडराने का दावा करते हुए कहना है कि हरीश रावत को भी देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरह सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है.

हरीश रावत पर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी की भविष्यवाणी.

By

Published : Sep 20, 2019, 11:01 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 12:16 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की शुक्रवार को हाई कोर्ट में स्टिंग मामले को लेकर सुनवाई होनी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई हरीश रावत को जल्द गिरफ्तार भी कर सकती है. वहीं हरीश रावत की कुंडली को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि हरीश रावत के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. ज्योतिषाचार्य दावा कर रहे हैं कि हरीश रावत को भी देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरह सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है. इस समय पी चिदंबरम की कुंडली के साथ ही हरीश रावत की कुंडली में भी दोष चल रहा है. आखिर क्या पी चिदंबरम की तरह ही हरीश रावत के भी जेल जाने के योग बन रहे हैं.

हरीश रावत के जेल जाने को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी की भविष्यवाणी.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कथित विधायकों के खरीद-फरोख्त स्टिंग मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जिसके लिए सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ कोर्ट में चार्टशीट पेश की है. वहीं इस मामले में आज (20 सितंबर) सुनवाई होनी है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी इस मामले में हरीश रावत का पक्ष रखने नैनीताल आने वाले हैं.

पढ़ें-CBI का शिकंजाः हरदा को लेकर एक जुट हुए कांग्रेसी, कहा- उत्पीड़न किया तो होगा जन आंदोलन

ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि इस वक्त देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ-साथ हरीश रावत की कुंडली भी सही नहीं चल रही है. पी चिदंबरम की कुंडली के आधार पर उनका वृश्चिक लग्न है. शनि, राहु और मंगल उनके आठवें घर में हैं. साथ ही सूर्य और बुध दसवें स्थान पर है. वहीं शुक्र नौवें स्थान पर है. इसके साथ ही बृहस्पति जन्म कुंडली के अंदर 11 वे स्थान पर है. जब तक बृहस्पति की महादशा उनके ऊपर रही उन्होंने हर प्रकार के वैभव का भोग किया. लेकिन 2016 के बाद से उनकी कुंडली में परिवर्तन हुआ इस वक्त उनकी राशि पर शनि, मंगल और राहु एक साथ बैठे हैं. जो कलंक की स्थिति बना रहे हैं. प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि फिलहाल पी चिदंबरम जल्दी जेल से वापस नहीं आएंगे. उनका यह मुकदमा काफी लंबा चलेगा और 2023 तक पी चिदंबरम का समय बहुत खराब है.

वहीं हरीश रावत की कुंडली को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि हरीश रावत की कुंडली काफी अच्छी है. उनकी कुंडली में मेष राशि में राहु, सूर्य, बुध और वृश्चिक राशि में बृहस्पति हैं. शनि और मंगल उनकी जन्म कुंडली में कर्क राशि में एक साथ बैठे हैं. साथ ही बृहस्पति आठवें स्थान के ऊपर धनु राशि में है. वहीं चंद्रमा वृक्ष राशि में हैं. ऐसी कुंडली वाले व्यक्ति जीवन भर सुख का भोग करते हैं. लेकिन इस राशि वालों को संतान का सुख नहीं मिलता है. इस राशि वाले को अपने ही धोखा देते हैं वर्तमान में हरीश रावत के ऊपर राहु की दशा चल रही है. यह उनके लिए प्रतिकूल दशा है. इनकी जन्म कुंडली में राहु सूर्य के साथ है. जिससे इनके ऊपर अपमान की स्थिति उत्पन्न होगी.

ऐसा भी हो सकता है कि हरीश रावत पर मुकदमा भी दर्ज हो जाए और मुकदमा दर्ज होने के बाद इनको काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इनका जेल जाने का योग नहीं बन रहा है. आने वाले वक्त में यह खुद को निर्दोष साबित कर लेंगे. साथ ही बताया की इनकी जन्म कुंडली में शक्ति विमोचन योग है. यह योग शत्रु पर विजय प्राप्त करने का होता है. इस योग का व्यक्ति हर बार नए तरीके से पाक साफ साबित होकर निकलता है. वर्तमान में तो इनका समय खराब है. सात ही साढ़े तीन साल तक इनकी जन्म कुंडली में बनवास योग बना हुआ है. जिसके तुरंत बाद ही इनकी कुंडली में राजयोग भी है. साथ ही बताया कि यदि हरीश रावत का शरीर स्वस्थ रहा तो यह दोबारा सत्ता में भी आएंगे.

ये भी पढ़े:हरीश रावत के स्टिंग मामले में आज होगी नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई

गौर हो कि सीबीआई और ईडी कई मामलों में कांग्रेस के नेताओं की जांच कर रही है. जिसके चलते कांग्रेस के कई नेता जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंच गए हैं. अब हरीश रावत पर भी सीबीआई अपना शिकंजा कस सकती है. सीबीआई द्वारा की जा रही जांच पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. संविधान में हमारे पास जितने भी विकल्प है हम उसका प्रयोग करेगें. सीबीआई के साथ हम पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम सीबीआई से इतना कहना चाहते हैं, कि डकैती मेरे घर में हुई और चोरी का माल भाजपा के घर में बरामद हुआ. लेकिन मोदी जी का राज है. तो ऐसा होना संभव ही है कि मुकदमा भी मेरे ऊपर चलाया जाए. साथ ही कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत सारी चुनौतियों को झेला है, और इस चुनौती को भी झेल लूंगा.

Last Updated : Sep 20, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details