हरिद्वारःपुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने 10 साल के बिछड़े हुए बच्चे को उसकी मां से मिलाया है. बच्चे के मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी मां ने जब अपने बच्चे को सामने पाया तो खुशी के आंसू को रोक नहीं पाई और फूट-फूट कर रोने लगी. वहीं इस पल को पुलिस कर्मी ने अपने मोबाइल में वीडियो के तौर पर कैद कर लिया. मां के बच्चे से मिलने का वीडियो बहुत भावुक करने वाला है.
3 साल बाद बिछड़े बेटे से मिली मां, खुशी में छलके आंसू, पुलिस कर्मी भी हुए भावुक - Haridwar AHTU
Estranged son reunited with mother हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बिछड़े बेटे को मां से मिलाया. 10 साल का बेटा 3 साल बाद अपनी मां से मिला तो मां खुशी में फफक-फफक कर रोने लगी.
![3 साल बाद बिछड़े बेटे से मिली मां, खुशी में छलके आंसू, पुलिस कर्मी भी हुए भावुक haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2024/1200-675-20451972-thumbnail-16x9-vv.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 7, 2024, 5:53 PM IST
|Updated : Jan 7, 2024, 6:47 PM IST
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले सुभाष घाट के पास 10 साल का बच्चा ठंड में ठिठुरता हुआ मिला. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पिता उसे हरिद्वार घुमाने के बहाने लाए थे. 31 दिसंबर की रात उसे सोता हुआ छोड़कर चले गए. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है और वह अपने पिता के साथ रहता है.
ये भी पढ़ेंःप्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, शातिर परवेज उर्फ बाबा मेरठ से गिरफ्तार
पुलिस ने बच्चे को कुछ गर्म कपड़े दिलाए और फिर बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा. इसके बाद हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू कर दी. काफी कोशिशों के बाद यूनिट ने बच्चे की मां को गाजियाबाद में ढूंढ निकाला. बच्चे की मां अपने देवर के साथ बाल कल्याण समिति रोशनाबाद हरिद्वार पहुंची. मां जैसे ही अपने बेटे से मिली तो खुशी में फफक-फफक कर रोने लगी. पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया. महिला ने बताया कि वह अपने बच्चे से 3 साल बाद मिल रही है. महिला ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद भी किया.