उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: स्टोन क्रशरों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, अनियमितता मिलने पर होगी कार्रवाई

मानक पूरे न करने वाले स्टोन क्रशरों पर हरिद्वार प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करने जा रहा हैं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार जिला अधिकारी ने पांच टीमों का गठन किया है.

By

Published : Feb 27, 2020, 2:44 PM IST

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में मानक पूरे न करने वाले स्टोन क्रशरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के बाद प्रशासनिक टीम ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है.

स्टोन क्रशरों पर प्रशासन का शिकंजा.

इस अभियान के तहत जिले के सभी स्टोन क्रशर की परमिशन, भंडारण की अनुमति, स्टॉक का मिलान सहित सभी मानकों की जांच की जाएगी. इस दौरान अगर किसी स्टोन क्रशर पर कोई अनियमितता मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ 2021, श्रद्धालु मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

इस मामले में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के बाद हरिद्वार में जिला अधिकारी के द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया है. यह सभी टीमें जिले के सभी स्टोन क्रशरों और स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण कर उनके मानकों की जांच करेगी. अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details