हरिद्वार:14 जनवरी को मकर संक्रांति परइस साल का पहला बड़ा गंगा स्नान धर्मनगरी में होने जा रहा है. मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं, गंगा स्नान पर आने वाली श्रद्धालुओं के सैलाब को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. मेला क्षेत्र में करीब 1000 पुलिसकर्मियों को आज से ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दिया गया है.
मकर संक्रांति मेले की तैयारी को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वीकेंड पर पड़ने वाले मकर संक्रांति पर गंगा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. इसको लेकर आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस, प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संयुक्त ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग में बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.
ये भी पढ़ें:Joshimath Hotel Demolition: होटल मलारी इन-माउंट व्यू को गिराने का काम जारी