हरिद्वार: देश में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद वहां दोबारा से लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हरिद्वार में कुंभ महापर्व शुरू हो चुका है और यहां देश दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि को सकुशल संपन्न हो गया मगर आगामी शाही स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
जिलाधिकारी सी रविशंकर मेला क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को फिलहाल सही मानते हैं. इनका कहना है कि बीते स्नान के दौरान करीब 50 हजार के आसपास श्रद्धालुओं की कोरोना टेस्टिंग की गई, जिसमें से सिर्फ 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बॉर्डर पर जांच के दौरान पॉजिटिव आए श्रद्धालुओं को वहां से वापस भेज दिया गया.
वहीं, मेला क्षेत्र में जांच के दौरान पॉजिटिव आए लोगों को आइसोलेट किया गया है. अगले स्नानों को देखते हुए मेला क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन मास्क पहनने को लेकर सख्ती करने जा रहा है. अभी भी मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है जिसे आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ाया जाएगा.