हरिद्वार: कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से शासन-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. हरिद्वार जिला भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इसी वजह से जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के हरकी पैड़ी जाने पर रोक लगा दी.
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने साफ किया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर किसी भी हालत में श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा स्नान के लिए नहीं जाने दिया (ganga snan on har ki pauri) जाएगा. अगर कोई जाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.