उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरक सिंह रावत समर्थकों ने फाड़े BJP के पोस्टर, पार्टी को बोला बाय-बाय - haridwar latest news

हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद उनके समर्थकों ने भी भाजपा को बाय-बाय बोलना शुरू कर दिया है. हरिद्वार में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भाजपा की सदस्यता छोड़ते हुए भाजपा के पोस्टर फाड़े हैं.

Sanjay Chopra
संजय चोपड़ा

By

Published : Jan 17, 2022, 2:15 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद अब हरक सिंह रावत के समर्थकों ने भी भाजपा को बाय-बाय करना शुरू कर दिया है. मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष व हरक सिंह रावत के खास संजय चोपड़ा ने हरिद्वार कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने भाजपा की सदस्यता को त्यागते हुए भाजपा के पोस्टर फाड़े हैं.

मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से हरक सिंह रावत को पार्टी ने देर रात सोशल मीडिया की चर्चाओं पर बर्खास्त करने का फैसला लिया, वह निंदनीय है. भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए संजय चोपड़ा ने कहा कि पिछले 5 साल से रिक्त पड़ा मंडी समिति का पद भी भाजपा नहीं भर पाई. लेकिन आचार संहिता लगने के बाद आनन-फानन में सचिवालय खुलवाकर निर्देश पास करवाकर किसी को मंडी समिति का अध्यक्ष बनाया जाता है.

ये भी पढ़ेंःहरक सिंह की बर्खास्तगी: सीएम धामी बोले- परिवार के लोगों के लिए मांग रहे थे टिकट, इसलिए निकाला

इससे साफ साबित होता है कि बीजेपी सरकार जो कि जीरो टॉलरेंस का दावा करती है, खुद भ्रष्टाचार में लीन है. संजय चोपड़ा ने कहा कि अब जो भी हरक सिंह रावत फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details