हरिद्वार:बीते सोमवार रात विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर दीवार गिरने के मामले में आज नया मोड़ आ गया है. अभी तक आकाशीय बिजली को दीवार गिरने की वजह बताया जा रहा है, लेकिन हर की पैड़ी के आसपास के रहने वाले लोगों ने आकाशीय बिजली गिरने की कहानी पर विराम लगा दिया. ऐसे में कई लोग सामने आकर बोले कि उन्होंने अपनी आखों के सामने दीवार गिरती देखी है.
लोगों का कहना है कि बिजली गिरने से दीवार नहीं गिरी है. यह सिर्फ अफवाह है. तेज बारिश होने की वजह से पानी इकट्ठा हो गया था. पानी को निकलने की कहीं जगह नहीं मिली. इस कारण पानी के दवाब के कारण दीवार ढह गई. क्योंकि यहां पर सीवर लाइन, बिजली की लाइन और गैस पाइपलाइन के कार्य चल रहे हैं. उसकी वजह से जगह-जगह से सड़कें टूटी हुई है. बारिश के मौसम में इन स्थानों में पानी भर जाता है. यह दीवार काफी पुरानी भी थी. गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो लोगों की जान भी जा सकती थी.