हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी में दीवार 21 जुलाई की रात गिर गई थी, जिसके बाद हरकी पैड़ी में दीवार बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. जो कि अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है. वहीं, इस नवनिर्मित दीवार का लोकार्पण गंगा सभा अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा कराना चाहती है. जिसकी तैयारियां गंगा सभा ने शुरू भी कर दी है.
हरकी पैड़ी पर दीवार का निर्माणकार्य जल्द होगा पूरा. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है पिछले दिनों जो हरकी पैड़ी क्षेत्र में दीवार गिरी थी. उसका कार्य तेजी से चल रहा है. यह दीवार 1937 में बनी हुई थी. ऐसे में हरकी पैड़ी पर इस दीवार को पुन: नए तरीके से बनाया जा रहा है. साथ ही जो दीवार गिरी है. उसको भी नया रूप दिया जाएगा. इस दीवार पर बनी पेंटिंग्स हरकी पैड़ी पर आकर्षण का केंद्र बनेगी. ऐसे में जल्द ही ये सभी कार्य पूरे कर लिये जाएंगे.
ये भी पढ़े:सड़क, शादी और समस्या के जंजाल में फंसा सोनखमारी गांव, जानें क्या है कहानी
वहीं, हरकी पैड़ी की सुंदरता और भव्यता को बढ़ाने के लिए इन दीवारों पर पेंटिंग्स के अलावा लाइटिंग का कार्य भी किया जाएगा. यह सब कार्य इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा कराया जा रहा है. तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मुझे उम्मीद है इसके लोकार्पण पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हमारे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक उपस्थित रहेंगे.
इस मामले में हरिद्वार डीएम श्री रविशंकर का कहना है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. ऐसे में हमारा प्रयास है कि सभी कार्य समय पर और सही तरीके से हों. वहीं, समय-समय पर अधिकारियों द्वारा इस कार्य का निरीक्षण भी किया जाता है.