उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हस्तशिल्प मेला: बच्चों के हस्तशिल्प के हुनर को देख लोग हुए चकित, जमकर की तारीफ - Laksar Garg PG College

Handicraft fair program लक्सर में हस्तशिल्प मेला आयोजित किया गया. जिसमें लोगों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प की जमकर तारीफ की. इस मौके पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और उनकी प्रतिभा में निखार आता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 8:43 AM IST

लक्सर:हरिद्वार केलक्सर गर्ग पीजी कॉलेज में दीपावली के अवसर पर हस्तशिल्प मेला आयोजित किया गया. जिसमें हस्तशिल्प कला से बने सामानों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार मेलों से छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को सार्वजनिक किए जाने का मौका मिलता है. साथ ही छात्रों को अपना हुनर दिखाने का मौका और हौसला भी बढ़ता है.

बच्चों के बनाए उत्पाद लोगों को आए पसंद:गौर हो कि लक्सर गर्ग पीजी कॉलेज में हस्तशिल्प मेला देखने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. जहां लोगों ने बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प की जमकर तारीफ की. इस मौके पर बच्चों ने लोगों को अपने-अपने स्टॉल के बारे में जानकारियां लोगों को दी. कॉलेज के चेयरमैन अंबरीश गर्ग ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए. कॉलेज के डायरेक्टर संजीव गर्ग ने कहा कि स्कूल में दीपावली महोत्सव मेला कार्यक्रम आयोजित करना बच्चों के अंदर नया कुछ करने की ललक पैदा करना है.
पढ़ें-हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीडीओ ने किया सम्मानित

हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की कवायद:वहीं बच्चों के द्वारा ऑर्गेनिक मेले का आयोजन किया गया है जिसमें गाय के गोबर द्वारा दीपक बनाए गए और सुगंधित धूपबत्ती भी बनाई गई. घर इस्तेमाल होने वाली चीज जिनका मटेरियल बेस्ट जाता है उन सामानों से आकर्षक व सुंदर वस्तुएं बनाई गई. इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने हाथों से बनाए गए खाने पीने व्यंजनों और घर में आने वाला वस्तुओं के स्टाल लगाकर मेले की शोभा बढ़ाई. वहीं एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया.

Last Updated : Nov 9, 2023, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details