हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से स्कूटी चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है. वहीं, मामले में पुलिस ने स्कूटी बरामद करने के साथ ही दो चोरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि स्कूटी चोरी की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ती. जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब रही.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि 30 जून को बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से बैंक ग्राहक सूरज जोशी की अज्ञात चोरों ने स्कूटी चोरी कर ली थी. जिसके बाद सूरज जोशी ने लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज कराया. स्कूटी चोरों के धड़पकड़ के लिए पुलिस ने टीमें बनाकर 20 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई.