उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देश की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से फंस गया पेंच - जायरोकॉप्टर एयर सफारी

Gyrocopter Air Safari in Haridwar उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार से भारत की पहली जायरोकॉप्टर एयर सफारी शुरू की जानी है. जिसका ट्रायल भी हो चुका है, लेकिन मामला रनवे को लेकर फंस गया है. ऐसे में अब जायरोकॉप्टर सफारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. जानिए कहां फंसा पेंच.

Gyrocopter Air Safari
जायरोकॉप्टर एयर सफारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 18, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 5:48 PM IST

जायरोकॉप्टर एयर सफारी पर लगा 'ब्रेक'

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में जायरोकॉप्टर एयर सफारी को अभी तक पंख नहीं लग पाए हैं. बीती 15 जनवरी को हरिद्वार के बैरागी कैंप से जायरोकॉप्टर एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जानी थी, लेकिन यूपी सिंचाई विभाग की आपत्ति के बाद फिलहाल मामला ठंडे बस्ते में चला गया है.

यूपी सिंचाई विभाग ने लगाया अड़ंगा:बता दें कि, बीते दिसंबर महीने में प्रशासन और पर्यटन विभाग ने जायरोकॉप्टर एयर सफारी का सफल ट्रायल किया था. इसके लिए बैरागी कैंप क्षेत्र में रनवे भी बनाने की कवायद की गई, लेकिन ऐन मौके पर यूपी सिंचाई विभाग ने रनवे की जमीन को अपनी जमीन बताकर अड़ंगा लगा दिया. हालांकि, हरिद्वार जिला प्रशासन का कहना है कि जल्द यूपी सिंचाई विभाग की गलतफहमी को दूर कर योजना को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के अनदेखे मनमोहक नजारों को निहार सकेंगे सैलानी, भारत की पहली जायरोकॉप्टर सफारी का ट्रायल सफल

जल्द दूर की जाएगी गलतफहमियां:हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि ऐसी कोई भी आपत्ति उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को नहीं होनी चाहिए. क्योंकि, मेला लैंड पर कोई भी परमानेंट स्ट्रक्चर नहीं बनाया जा रहा है. इसके साथ जो एमओयू साइन हुए हैं, उसमें यह साफ तौर पर लिखा हुआ है कि हम किसी भी गतिविधि के लिए इस जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी गलतफहमियों को दूर कर जायरोकॉप्टर हरिद्वार में उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में एयर सफारी की शुरुआत! हरिद्वार में सफल रहा ट्रायल, एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे पंख

क्या बोले जायरोकॉप्टर कंपनी के एमडी?वहीं, मामले में जायरोकॉप्टर कंपनी के एमडी मनीष सैनी का कहना है कि फिलहाल रनवे को लेकर काफी समस्या आ रही है. रनवे तैयार किया जा चुका था, लेकिन मेला लैंड होने के कारण वहां पर मिट्टी बार-बार धंस रही है, जिसको ठीक करने में अभी समय लगेगा. उनकी कोशिश है कि एक अच्छा रनवे बनकर तैयार किया जाए. ताकि आने वाले समय में इस रनवे का इस्तेमाल किसी इमरजेंसी स्थिति में किया जा सके.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में ₹3 हजार में कर सकेंगे जायरोकॉप्टर एयर सफारी, जानें कहां-कहां घूमेंगे और कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

कब तक उड़ान भरेगा जायरोकॉप्टर?उन्होंने बताया कि लोगों की काफी ज्यादा सवाल जायरोकॉप्टर को लेकर आ रहे हैं. उम्मीद है कि प्रशासन की मदद से जल्द ही जायरोकॉप्टर उड़ान भरेगा. वहीं, कितना समय और लगेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी करीब एक महीने का और इंतजार करना पड़ेगा जबतक रनवे बनकर तैयार नहीं हो जाता.

Last Updated : Jan 18, 2024, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details