उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, छात्र संघ चुनाव कराने की उठाई मांग - Protest at Gurukul Kangri College

student union election गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने मांगें पूरी ना होते तक आंदोलन करने की बात कही है. वहीं, विश्वविद्यालय ने छात्रों को पढ़ाई की तरफ ध्यान देने की नसीहत दी है. Gurukul Kangri pg college students protest

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:23 PM IST

गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक भवन के आगे धरने पर बैठ गए. दरअसल छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ के चुनाव नहीं करवा रहा है, जो कि गलत है. छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा न होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में छात्र संघ के चुनाव को ना करने का फैसला लिया गया था, जो अभी तक लागू है. इसके अलावा छात्रों की समस्याएं और दूसरे चीजों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रीवेंस सेल बनाई हुई है. जिसमें छात्र अपनी समस्याएं बता सकते हैं और उनका समाधान करवा सकते हैं.

आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन केवल अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए छात्र संघ चुनाव नहीं होने देना चाहता है. छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र एकमत हैं और जब तक छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक छात्र आंदोलन करते रहेंगे.

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार सुशील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा लगातार पिछले दिनों से कई मांगें की जा रही थी. जिसमें सफाई व्यवस्था, एडमिट कार्ड में आ रही प्रॉब्लम के साथ ही बैक टेक पर फीस को कम करने की बात कही जा रही थी. यह सभी समस्या हमारे द्वारा हल कर दी गई, लेकिन अब छात्रों द्वारा इलेक्शन करने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बढ़ रही बेरोजगारों की 'फौज', डेढ़ साल में मात्र 4429 युवाओं को मिला रोजगार!

उन्होंने कहा कि इससे पहले 2022 तक इलेक्शन पर बैन लगाया गया था और इस साल हुई बोर्ड की बैठक में भी यह निर्णय लिया गया है कि 3 साल और अनुशासन को देखते हुए छात्र संघ के चुनाव बैन रहेंगे. छात्रों को समझना चाहिए कि जब मैनेजमेंट आपकी सभी मांगें मान रहा है, तो इन्हें पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए ना की राजनीति की ओर.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में 18 सितंबर से गहराएगा पानी का संकट! बागेश्वर में भी प्रदर्शन, ये है वजह

Last Updated : Sep 20, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details