हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक भवन के आगे धरने पर बैठ गए. दरअसल छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ के चुनाव नहीं करवा रहा है, जो कि गलत है. छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा न होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में छात्र संघ के चुनाव को ना करने का फैसला लिया गया था, जो अभी तक लागू है. इसके अलावा छात्रों की समस्याएं और दूसरे चीजों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्रीवेंस सेल बनाई हुई है. जिसमें छात्र अपनी समस्याएं बता सकते हैं और उनका समाधान करवा सकते हैं.
आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन केवल अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए छात्र संघ चुनाव नहीं होने देना चाहता है. छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र एकमत हैं और जब तक छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक छात्र आंदोलन करते रहेंगे.