हरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को बीते छह माह से वेतन नहीं मिला है. सोमवर को वेतन की मांग को लेकर उन्होंने कर्मचारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगे.
धरने पर बैठे कर्मचारी भीम जोशी और राकेश शर्मा ने कहा कि उनकी एक सूत्रीय मांग है कि उनका वेतन समय पर दिया जाए. बीते छह महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है. वेतन नहीं मिलने के बावजूद भी वे अपना काम कर रहे हैं. वेतन नहीं मिलने के कारण किसी ने भी काम नहीं छोड़ा है. इतने लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को इस बारे में पत्र भी लिखा है.