उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुकुल महाविद्यालय: 6 महीने से वेतन के इंतजार में बैठे कर्मचारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी - गुरुकुल महाविद्यालय के कर्मचारी का धरना

कर्मचारियों ने साफ किया है कि यदि जल्द ही उन्हें सैलरी नहीं मिली तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी गुरुकुल महाविद्यालय प्रबंधन की होगी.

गुरुकुल महाविद्यालय
गुरुकुल महाविद्यालय

By

Published : Jul 20, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 4:25 PM IST

हरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को बीते छह माह से वेतन नहीं मिला है. सोमवर को वेतन की मांग को लेकर उन्होंने कर्मचारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

धरने पर बैठे कर्मचारी भीम जोशी और राकेश शर्मा ने कहा कि उनकी एक सूत्रीय मांग है कि उनका वेतन समय पर दिया जाए. बीते छह महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है. वेतन नहीं मिलने के बावजूद भी वे अपना काम कर रहे हैं. वेतन नहीं मिलने के कारण किसी ने भी काम नहीं छोड़ा है. इतने लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को इस बारे में पत्र भी लिखा है.

कर्मचारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

पढ़ें-केदारनाथ के रास्ते पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम गई सांसें, देखें वायरल Video

इस बारे में महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता बलवंत सिंह चौहान ने कहा कि संस्था में कोई वित्तीय संकट नहीं है. पिछले पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से अड़चनें पैदा कर रहे हैं. इसलिए कर्मचारियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों का वेतन जल्द से जल्द मिले इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 20, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details