उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब नहीं टूटेगी सांसों की डोर, हरिद्वार के इस गुरुद्वारे ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर

जिस कोरोना काल में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने में लगे हुए है. वहीं कुछ संस्थाएं ऐसी भी है, जो मानवता की मिसाल पेश कर रही है. हरिद्वार के सेक्टर दो में स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार से ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है. यहां से कोई भी जरूरतमंद ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री में ले जा सकता है.

ऑक्सीजन लंगर
ऑक्सीजन लंगर

By

Published : May 14, 2021, 5:30 PM IST

Updated : May 14, 2021, 10:44 PM IST

हरिद्वार: महामारी के इस दौर में हर कोई अपनी तरफ से मानवता के नाते लोगों की सहायता कर रहा है, जिससे जितना हो रहा है, वह बढ़-चढ़कर लोगों का साथ दे रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में भी जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की किल्लत हुई. वैसे ही एक गुरुद्वारे के दरवाजे अरदास के साथ-साथ ऑक्सीजन के लिए भी खुल गए. हरिद्वार के सेक्टर दो स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार से ऑक्सीजन सिलेंडर का लंगर शुरू हो गया है. इस लंगर की अच्छी बात यह है कि बिना पैसों में यहां पर बड़े सिलेंडर साथ ही फ्लो मीटर लगाकर दिया जा रहा है. इसके एवज में न तो किसी तरह का कोई पैसा लिया जा रहा है और न ही कोई सिक्योरिटी रकम.

गुरुदारे ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर

शुक्रवार सुबह गुरु की अरदास के साथ ही सेक्टर दो स्थित बीएचएल में नेककाम की शुरुआत हुई. हरिद्वार में इस तरह का काम अब तक कही भी न तो शुरू हुआ और न ही देखने के लिए मिला था. गुरुद्वारे कमेटी के सदस्यों ने एक दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वो ऑक्सीजन सिलेंडर का लंगर शुरू करने जा रहे है. यदि को कोई व्यक्ति इस नेक कार्य में दान पुण्य करना चाहता या फिर घर में रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों को किसी का जीवन बचाने के लिए देना चाहता है तो गुरुवार उसका स्वागत करता है.

पढ़ें-उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस की दस्तक, राजधानी में एक मरीज में हुई पुष्टि, दो संदिग्ध

गुरुद्वारे से जुड़े आई.जे.एस संधू ने बताया कि लोगों को हमेशा से यह लगता है कि लंगर सिर्फ खाने के हुआ करते हैं, लेकिन लंगर शिक्षा का भी होता है, कपड़ों का भी होता है, सेवा भाव से जो लोगों की मदद की जाए उस हर एक चीज का लंगर गुरुद्वारों में सिख समाज लगाता रहा है.

हरिद्वार में आज जब ऑक्सीजन सिलेंडरों और फ्लोमीटर के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे है, उस दौर में गुरुद्वारा मदद के लिए आगे आया है. यहां से आप अपना आधार कार्ड और पॉजिटिव रिपोर्ट जमा करके सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. गुरुद्वारा कमेटी इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लेगा. आगे भी गुरुद्वारा इसी तरह से लोगों की मदद करता रहेगा.

पढ़ें-पिछले साल की तुलना में पहाड़ों में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण, जानें वजह

गुरुद्वारे से ही जुड़े अरदासी परविंदर सिंह बल कहते हैं कि सिलेंडर के साथ-साथ गुरुद्वारा डॉक्टरों की सलाह पर लिखी जा रही दवाई भी उपलब्ध करवा रहा है. इतना ही नहीं, एक या दो दिनों के बाद से गुरुद्वारा समिति उन घरों में खाना पहुंचाने का काम भी शुरू कर रही है, जिन घरों में मरीज अपना इलाज ले रहे हैं.

ऐसे में उन्हें खाने-पीने की किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान भी गुरुद्वारे से जुड़े लोग रखेंगे. लिहाजा प्रशासन से उन्होंने ऐसी लिस्ट ले ली है, जिन लोगों को खाने की जरूरत है. गुरुद्वारे से जुड़े समस्त लोग महामारी के इस दौर में अपील कर रहे हैं कि ऐसे दौर में जिस किसी की भी सहायता हम कर सकते हैं हमें करनी चाहिए.

Last Updated : May 14, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details