हरिद्वार: आज गुरु पूर्णिमा है. यानि गुरु की पूजा का दिन है. आज ही के दिन वेदों की रचना करने वाले महर्षि वेद व्यास का जन्मदिन भी माना जाता है. वेद व्यास ज्ञान का भंडार थे. इसलिए हिन्दू धर्म में उन्हें प्रथम गुरु का दर्जा दिया गया है. यही वजह है कि गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. ये दिन गुरुओं के पूजन का भी होता है. हरिद्वार में भी आश्रम और अखाड़ों में लोग अपने-अपने गुरुओं की पूजा के लिए लोग दूर-दूर से हरिद्वार पहुंचे.
कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद आश्रम-अखाड़ों में होने वाले कार्यक्रम में भक्तों ने बड़ी संख्या में गुरु पर्व मनाया. आज के दिन निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने अपने अपने आश्रम में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया.
पढे़ं-ऊखीमठ बाजार आ रही महिला के ऊपर गिरी चट्टान, मौके पर दर्दनाक मौत