उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुर्जर समाज ने प्रमोद खारी के किए लक्सर से मांगा टिकट, हरिद्वार में कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किल!

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड में टिकटों को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है. हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से गुर्जर आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने काग्रेस से प्रमोद खारी को टिकट देने की मांग की है. प्रमोद खारी को टिकट नहीं देने पर वीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी है.

Gurjar community
गुर्जर समाज

By

Published : Dec 13, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 9:29 AM IST

हरिद्वार:गुर्जर आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने काग्रेस से प्रमोद खारी को टिकट देने की मांग की है. इसी को लेकर उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि प्रमोद खारी लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं. विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रमोद खारी ने कांग्रेस को मजबूत करने में योगदान दिया है. लक्सर सीट पर गुर्जर समाज के 15 हजार से अधिक वोट हैं. ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को गुर्जर समाज के प्रमोद खारी को लक्सर सीट से टिकट देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सभी प्रमुख नेताओं को गुर्जर समाज की मांग से अवगत करा दिया गया है. कांग्रेस संगठन को जल्द निर्णय लेकर प्रमोद खारी को लक्सर से प्रत्याशी बनाने की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रमोद खारी को टिकट नहीं दिया गया तो समाज की बैठक कर उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाया जाएगा. कांग्रेस को गुर्जर समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रमोद खारी को लक्सर से टिकट देना चाहिए.

गुर्जर समाज ने प्रमोद खारी के किए लक्सर से मांगा टिकट.

पढ़ें:ऋषिकेश में 14 दिसंबर को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, नेता प्रतिपक्ष करेंगे शिरकत

उन्होंने आगे कहा कि लक्सर के अलावा हरिद्वार ग्रामीण सहित प्रदेश की कई सीटों पर गुर्जर बहुतायात संख्या में है. यदि कांग्रेस गुर्जर समाज की भावनाओं का सम्मान नहीं करती है तो अन्य सीटों पर गुर्जर प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे.

Last Updated : Dec 13, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details