लक्सर:भोगपुर रोड के किनारे एक गुलदार का शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार की मौत के कारणों की जांच कर रही है.
लक्सर वन विभाग क्षेत्र के भोगपुर रोड के किनारे एक गुलदार का शव मिलने से वन महकमे में खलबली मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृत गुलदार मादा है. उसकी उम्र तीन साल बताई जा रही है.