हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में लगातार जंगली जानवरों की धमक देखने को मिल रही है. बीती देर रात औद्योगिक नगरी सिडकुल (State Industrial Development Corporation of Uttarakhand Limited) में गुलदार के दिखाई देने से फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. गुलदार सिडकुल की सत्यम इंडस्ट्री स्थित पार्किंग में चहलकदमी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज में गुलदार दिखाई देने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रबंधन ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दे दी हैं. बता दें कि सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji National Park, Haridwar) और वन प्रभाग से सटा हुआ है, जिस कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में दिखते रहते हैं. सिडकुल की विभिन्न फैक्ट्रियों में हजारों कर्मचारी और स्टाफ कार्य करते हैं, ऐसे में वन विभाग के दावे लगातार फेल हो रहे हैं.