उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल में गुलदार को देख बच्चों ने मचाया शोर, शिक्षिकों की भी थमी रही सांसे - Forest Department Haridwar

Guldar seen in Haridwar Government Primary School हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गुलदार देखा गया है. जिससे बच्चों में दहशत का माहौल है. हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गुलदार वहां से भाग गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 9:09 PM IST

स्कूल में गुलदार को देख बच्चों ने मचाया शोर

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाके में अक्सर जंगली जानवर का आतंक देखने को मिलता है. ताजा मामला हरिद्वार के भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है, जहां आज करीब 12 बजे स्कूल परिसर में गुलदार की चहलकदमी देखी गई. ऐसे में क्लास के छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिससे शिक्षका ने सभी दरवाजे बंद कर दिए.

हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दिखा गुलदार

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा वन विभाग:स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम और पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और रानीपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पटाखे फोड़कर हवा में फायर किया. हालांकि गुलदार तब तक वहां से जा चुका था. वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी गुलदार को इसी क्षेत्र में देखा गया था.

स्कूल में गुलदार दिखने पर बच्चों में दहशत

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में गुलदार का खौफ, डीएम ने आज स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के दिए निर्देश

हरिद्वार में आए दिन दिख रहे जंगली जानवर:वन विभाग के लाख दावों के बावजूद भी रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की चहलकदमी मानो हरिद्वार में आम बात हो गई है. आए दिन जंगली जानवर हरिद्वार में चहलकदमी करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग है कि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. अब देखना ये होगा कि आज की घटना से वन विभाग क्या सीख लेता है.
ये भी पढ़ें:हिंडोलाखाल में गुलदार ने किया लड़के पर हमला, बहन की बहादुरी से बची जान, तीन अस्पतालों में 12 घंटे तक नहीं मिला इलाज

Last Updated : Oct 7, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details