उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के भेल इलाके में खाली पड़ी बिल्डिंग में आराम फरमाता दिखा गुलदार, देखिए वीडियो - सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गुलदार का वीडियो

Guldar seen in Haridwar हरिद्वार के भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) इलाके में दिन दहाड़े गुलदार दिखाई दिया है. गुलदार एक खाली पड़ी बिल्डिंग की ऊपरी माले पर आराम से बैठ दिखाई दिया है. लोगों ने गुलदार का वीडियो बना दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि जिस खाली पड़ी बिल्डिंग में गुलदार बैठा दिखा है, उसके बगल में सरकारी स्कूल है.

Guldar seen in Haridwar
हरिद्वार गुलदार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 7:20 PM IST

बिल्डिंग में आराम फरमाता दिखा गुलदार

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है. कभी हाथी तो कभी बड़े सांप और अजगर कॉलोनियों में आ रहे हैं. कई बार तो वाहनों के अंदर तक सांप दिखाई दिए हैं. इस बार फिर हरिद्वार में हिंसक जंगली जानवर दिखाई दिया है. ताजा मामला हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र का है.

हरिद्वार में दिखा गुलदार:Bharat Heavy Electricals Limited यानी बीएचईएल इलाके में सरकारी स्कूल के बराबर में खाली पड़ी बिल्डिंग में देर शाम गुलदार को देखा गया है. गुलदार का वीडियो स्थानीय द्वारा लोगों द्वारा बना लिया गया. बिल्डिंग पर बैठे गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दिन दहाड़े रिहायशी इलाके में गुलदार दिखने से लोग डरे हुए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गुलदार का वीडियो:आपको बता दें कि हरिद्वार के भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का दिखना आम बात है. आए दिन हाथी हों या फिर गुलदार, इनके वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर इस क्षेत्र के दिखाई देते रहते हैं. लोगों का आरोप है कि उसके बावजूद भी वन विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. आज जब इस विषय पर हरिद्वार के रेंजर शैलेंद्र नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को पिंजरा लगाने की परमिशन मांगी गई है. जैसे ही परमिशन मिल जाएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रेंजर ने कूड़ा मैनेजमेंट पर झाड़ा पल्ला: इसी के साथ शैलेंद्र नेगी ने भेल क्षेत्रीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीएचईएल क्षेत्र में कूड़ा मैनेजमेंट एक बहुत बड़ी समस्या हमारे लिए बनी हुई है. कूड़े के कारण जंगली जानवर इस क्षेत्र में ज्यादातर दिखाते रहते हैं. इसके लिए हमारे द्वारा भेल प्रशासन से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. झाड़ियां कटवाने की भी मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरिद्वार में गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला, वीडियो वायरल

Last Updated : Nov 20, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details