उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, वन महकमे से की निजात दिलाने की मांग - वन विभाग की टीम

जिले के भेल क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है. वहीं गुरुवार को एक बार फिर गुलदार की धमक से लोग परेशान हैं. साथ ही लोगों ने वन विभाग से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

गुलदार की दस्तक.

By

Published : Nov 1, 2019, 7:31 AM IST

हरिद्वार:जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भेल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग दहशत में हैं. गुलदार के फिर से देखे जाने के बाद लोगों ने वन विभाग से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

गुलदार की दस्तक.

क्षेत्र में लगातार दस्तक दे रहे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाना शुरू कर दिया है. वहीं कई दिन बीत जाने के बाद गुलदार वन विभाग की पकड़ से बाहर है. ऐसे में वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग जंगल से सटे स्थान पर जाने से बचें.

यह भी पढ़ें:धनतेरस ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में डाली जान, वाहनों की बिक्री ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड

बता दें कि हरिद्वार का भेल क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ इलाका है. यही कारण है कि लगातार आस-पास की आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवरों का खतरा मंडराता रहता है. इतना ही नहीं इससे पहले भी कई बार हाथी, गुलदार और अन्य जंगली जानवर कई बार स्थानीय लोगों पर हमला कर चुके हैं. वहीं इन कॉलोनी वासियों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

वहीं डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में चार पिंजरे लगाए गए हैं. वन विभाग ने अपनी सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया है. साथ ही गुलदार के आने-जाने के मार्गों को भी चिह्नित किया गया है. जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details