रुड़की:धनौरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार का आतंक है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई जगहों पर पिंजरे लगाये हैं. बीती रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसी बीच गुलदार ने पिंजरे के दो सरिए तोड़ डाले और भीड़ के ऊपर से छलांग लगाकर जंगल में फरार हो गया.
इस संबंध में वन दरोगा नरेंद्र सैनी ने बताया कि भीड़ को देखकर गुलदार पिंजरा तोड़कर मौके से फरार हो गया. गुलदार को पकड़ने के लिए अब उच्च स्तर के पिंजरे लगाए जाएंगे. क्योंकि भीड़ को देखकर अब गुलदार और भी खूंखार हो सकता है. जल्द ही इस गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.