उत्तराखंड

uttarakhand

मादा गुलदार से बिछड़ा शावक, वन विभाग की टीम करती रही इंतजार नहीं लौटी मां

By

Published : Mar 30, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 1:52 PM IST

राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में एक शावक अपनी मां से बिछड़ गया. जिसे पार्क की टीम ने रेस्क्यू किया है और नन्हे शावक को अपने साथ मोतीचूर कंट्रोल रूम लेकर आ गई.

Guldar cub
Guldar cub

हरिद्वार:वन क्षेत्रों में अक्सर ही वन्यजीवों के शावकों के बिछड़ने की खबरें आती रहती है. कई बार मादा वन्यजीव किन्हीं कारणों से अपने बच्चों को छोड़ देती है, तो कई बार किसी आपात स्थिति में ये शावक अपनी मां व झुंड से बिछड़ जाते हैं. इसी कड़ी में देर शाम राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज में गुलदार का एक शावक गंगा मझियाड़े में मिला. बसंती माता मंदिर से सटे गंगा तटीय इस क्षेत्र में गश्त के दौरान वन कर्मियों ने शावक को अकेला पाया. जिसके बाद वन कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल मोतीचूर स्थित कंट्रोल रूम को दी.

वन कर्मियों ने रात भर की निगरानी:मौके पर पहुंचे अधिकारियों को उम्मीद थी कि कुछ समय बाद शावक को इसकी मां इसे ले जाएगी. इसको लेकर रेंज स्तर पर कई टीमों ने रात भर मॉनिटरिंग की, बावजूद इसके भी सुबह तक शावक को लेनी उसकी मां नहीं लौटी. ऐसे में बस वन विभाग टीम इंतजार ही करती रह गईं.

वन विभाग की टीम करती रही इंतजार नहीं लौटी मां.

शावक को रेस्क्यू कर मोतीचूर लाया गया:वनकर्मियों द्वारा इस स्थान पर मादा गुलदार की तलाश भी की लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. ऐसी परिस्थितियों में पार्क टीम द्वारा इस नन्हे शावक को रेस्क्यू कर मोतीचूर ले आई. जहां शावक का परीक्षण कर संभवत: इसे हरिद्वार के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया जाएगा. वहीं, उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 30, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details