उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुर्गे का शिकार करने पहुंचा गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - terror of guldar

रुड़की के भगवापुर क्षेत्र के गीं सईदपुर गांव में मुर्गे की चक्कर में एक गुलदार पिंजड़े में कैद हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली.

roorkee
गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

By

Published : Sep 27, 2020, 1:56 PM IST

रुड़की:मुर्गे का लालच एक गुलदार को भारी पड़ गया. क्योंकि गुलदार के हाथ मुर्गा तो लगा नहीं, लेकिन वह खुद मुर्गे की वजह से पिंजरे में कैद हो गया. मामला भगवानपुर क्षेत्र के गीं सईदपुर गांव का है, जहां एक पिंजरे में बंद मुर्गा का शिकार करने पहुंचा गुलदार खुद पिंजरे में कैद हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं, वन विभाग की टीम ने गुलदार को कब्जे में ले लिया है.

पिंजरे में हुआ कैद हुआ गुलदार

बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से गीं सईदपुर गांव में गुलदार का आतंक कायम था. कुछ दिनों पहले ही गुलदार ने दो कुत्तों को अपना निवाला बनाया था. वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में बांधी गई एक बकरी को भी गुलदार ने अपना निवाल बना लिया था.

ये भी पढ़ें:नेपाल से आए गजराजों ने नखाताल के जंगल में जमाया डेरा

इतना ही नहीं इस गुलदार ने चारा लेने गई महिलाओं पर भी हमला किया था. गुलदार अक्सर गांव में टहलता दिखाई दे रहा था, लेकिन वन विभाग की कोशिशों के बावजूद पकड़ में नहीं आ रहा था.

वहीं, आज मुर्गे की लालच में गुलदार पिंजरे की पकड़ में आ गया. जिसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हांलाकि क्षेत्र में अभी और भी गुलदार हैं, जिनको पकड़ने के लिए वन विभाग कोशिश में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details