रुड़की:मुर्गे का लालच एक गुलदार को भारी पड़ गया. क्योंकि गुलदार के हाथ मुर्गा तो लगा नहीं, लेकिन वह खुद मुर्गे की वजह से पिंजरे में कैद हो गया. मामला भगवानपुर क्षेत्र के गीं सईदपुर गांव का है, जहां एक पिंजरे में बंद मुर्गा का शिकार करने पहुंचा गुलदार खुद पिंजरे में कैद हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं, वन विभाग की टीम ने गुलदार को कब्जे में ले लिया है.
बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से गीं सईदपुर गांव में गुलदार का आतंक कायम था. कुछ दिनों पहले ही गुलदार ने दो कुत्तों को अपना निवाला बनाया था. वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में बांधी गई एक बकरी को भी गुलदार ने अपना निवाल बना लिया था.