उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंडाखेड़ा कला गांव के खेत में मिला गुलदार का शव, मचा हड़कंप - लक्सर में गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप

लक्सर में गुलदार का शव मिला है. गुलदार के शव की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची. अब वन विभाग की टीम गुलदार के मौत के कारणों की जांच कर रही है.

stir due to the discovery of the dead body of Guldar in laksar
मुंडाखेड़ा कला गांव के खेत में मिला गुलदार का श

By

Published : Jun 24, 2022, 9:43 PM IST

लक्सर: क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव में खेतों में गुलदार का शव मिला है. जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

लक्सर के मुंडा खेड़ाकला गांव के पास खेत में काम कर रहे हैं किसानों में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्होंने गन्ने के खेत में गुलदार का शव देखा. जिसकी सूचना उन्होंने लक्सर वन विभाग को दी. सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार अग्रवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत गुलदार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त, होटल और रिसॉर्ट्स के नाप जोख की कार्रवाई शुरू

वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया गुलदार के मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, गुलदार के मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार के मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details