रुड़की: भगवानपुर रूडकी रेंज के मानक मजरा गांव में एक आम के बाग में रखवाली कर रहे तीन लोगों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. घायलों की पहचान नवाब, मोनिश और साजेब के रूप में हुई है.
रुड़की: गुलदार की दस्तक से डरे लोग, बाग की रखवाली कर रहे 3 लोगों पर किया हमला - गुलदार द्वारा तीन लोगों पर हमला करने का मामला
रुड़की के डांडा में गुलदार की दस्तक से लोग काफी डरे हुए है. यहां गुलदार ने आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन लोगों पर हमला किया है. तीनों का सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
मामला मानक मजरा गांव के डांडा नामक जगह का है, जहां 3 लोग अपने बाग की रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक नदी से गुलदार आया और तीनों लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला इतना भयानक था कि तीनों पीड़ित बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना के बाद तीनों घायलों को रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही वन विभाग के एसडीओ को फोन द्वारा सूचना दे दी गई है. अब सवाल इस बात का है कि आखिर गुलदार ने हमला क्यों किया. इस घटना से वन विभाग पर अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:घास लेने गई महिला पर जंगली सूअर का हमला, गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर
फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी सरकारी हॉस्पिटल में युवकों को देखने पहुंचे हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है. बता दें कि क्षेत्र में गुलदार द्वारा हमला करने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं और गुलदार ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है. गुलदारों की चहलकदमी जंगलों की बजाय रिहायशी इलाकों में ज्यादा देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें:फयाटनौला का आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद, गांव के युवक को बनाया था निवाला