उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: खेत में काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में दहशत - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आए दिन गुलदार और हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. शुक्रवार को भी वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में गुलदार ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में किसान घायल हो गया.

haridwar
गुलदार ने किया हमला

By

Published : Feb 25, 2022, 5:01 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के आतंक के लोग परेशान हैं. वन्यजीव आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले का है. यहां गुलदार ने एक किसान पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. किसान पर जब गुलदार ने हमला किया तो वो खेत में काम कर रहा था.

उत्तराखंड में लगातार मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में गुलदार और हाथियों का आतंक आए दिन देखने को मिलता रहता है. शुक्रवार को भी वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में ऐसा ही हुआ. यहां श्यामपुर रेंज से सटे ग्रामीण क्षेत्र पीली पड़ाव में कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे. तभी अचानक एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया. जिससे गुलदार डर कर जंगल की ओर भाग गया.
पढ़ें-सेलाकुई लूटकांड के 3 आरोपी अरेस्ट, 8 दिन की तफ्तीश और 300 CCTV फुटेज की जांच, ऐसे हुआ खुलासा

गुलदार ने जिस व्यक्ति पर हमला किया है, उसका नाम रणजीत है. मौके पर मौजूद अन्य लोग रणजीत को लेकर तत्काल हॉस्पिटल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

श्यामपुर रेंज अधिकारी यशपाल राठौर ने ग्रामीणों से मामले की पूरी जानकारी ली. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. इस बारे में प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था. गुलदार ने जिस गन्ने के खेत में किसान पर हमला किया है, वो जंगल से लगा हुआ है. फिलहाल इस क्षेत्र में गश्त को और बढ़ा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details