हरिद्वार: उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के आतंक के लोग परेशान हैं. वन्यजीव आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले का है. यहां गुलदार ने एक किसान पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. किसान पर जब गुलदार ने हमला किया तो वो खेत में काम कर रहा था.
उत्तराखंड में लगातार मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में गुलदार और हाथियों का आतंक आए दिन देखने को मिलता रहता है. शुक्रवार को भी वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में ऐसा ही हुआ. यहां श्यामपुर रेंज से सटे ग्रामीण क्षेत्र पीली पड़ाव में कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे. तभी अचानक एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया. जिससे गुलदार डर कर जंगल की ओर भाग गया.
पढ़ें-सेलाकुई लूटकांड के 3 आरोपी अरेस्ट, 8 दिन की तफ्तीश और 300 CCTV फुटेज की जांच, ऐसे हुआ खुलासा