रुड़की:हरिद्वार के रुड़की विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर की गली नंबर-12 में सुबह 4 बजे के करीब गुलदार दिखाई दिया है. आबादी के बीच गुलदार की धमक से शहरवासियों में दशहत बढ़ गई है. कॉलोनी में गुलदार के घूमने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
रुड़की नगर निगम के कृष्णानगर इलाके में शुक्रवार तड़के सुबह एक गुलदार घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. गुलदार की धमक के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई है. गुलदार के घूमने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. लोग अब अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं.
घनी आबादी के बीच दिखा गुलदार ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में जंगल से सटे गांवों में हाथी का आतंक, धान की फसल रौंदी
क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप ने बताया कि गुलदार देर रात और सुबह चार बजे के करीब दिखाई दिया है. वन विभाग को सूचना दे दी गई है.
गुलदार ने बच्ची पर किया हमलाःरुड़की के कृष्णानगर क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मचा है. वहीं, शुक्रवार दोपहर कृष्णानगर कॉलोनी में गुलदार ने एक 15 साल की बच्ची पर हमला किया. हालांकि बच्ची के हल्ला मचाते ही गुलदार मौके से भाग निकला. बच्ची के हाथ पर गुलदार के नाखून से खरोंच के निशान हैं. कॉलोनी वासियों का कहना है कि पहले भी कई बार कॉलोनी में जंगली जानवरों को घूमते हुए देखा गया है.